इंदौर ADM पवन जैन का पुराना रिकॉर्ड भी खराब, रिश्तेदार को दिलवा चुके आदिवासी की जमीन, तब गोलीकांड में हुई थी एक की मौत

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
इंदौर ADM पवन जैन का पुराना रिकॉर्ड भी खराब, रिश्तेदार को दिलवा चुके आदिवासी की जमीन, तब गोलीकांड में हुई थी एक की मौत

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में बीते 18 अक्टूबर (मंगलवार) को जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग को पिटवाने वाले एडीएम पवन जैन को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हटाने और भोपाल अटैच करने के निर्देश हैं। इंदौर के अपर कलेक्टर पवन जैन का रिकार्ड पहले से ही खराब रहा है। साल 2012-13 के दौरान वह हातोद, देपालपुर के एसडीएम थे। इस दौरान एक आदिवासी की जमीन उन्होंने अपने रिश्तेदार निलय जैन को इसी एरिया में आ रहे रेवती रेंज में दिलवा दी थी। इस जमीन के सामने की ओर फ्रंट पर आदिवासियों का अतिक्रमण था। इस पर एसडीएम जैन ने वहां पर अपनी टीम इस अतिक्रमण को हटाने के लिए भेज दी और सख्त निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाकर ही आना है।



तत्कालीन कलेक्टर को भी नहीं थी इसकी जानकारी



इस पूरे मामले की जानकारी तत्कालीन कलेक्टर आकाश त्रिपाठी को भी नहीं थी। जब टीम मौके पर पहुंची इसी दौरान आदिवासियों, नपती करने और अतिक्रमण हटाने गई टीम के बीच विवाद हो गया। इस बीच जैन के गनमैन चिरौंजी लाल ने गोली चला दी, इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस केस के बाद जैन को वहां से हटा दिया गया। कुछ समय पहले ही इस केस से सभी बरी हुए हैं, इसमें निलय जैन के साथ ही उनका गनमैन और टीम के अन्य सदस्य आरोपी बने थे। 



अब उसी जमीन पर बन गई है कॉलोनी



जिसस जमीन को लेकर विवाद हुआ था अब उसी जमीन पर निलय जैन ने सिद्धविहार कॉलोनी काटी हुई है और यहां प्लॉट बेचे हैं। अब यह एरिया नई बनी तहसील मल्हारगंज में लगता है। 



जैन को आदिवासी जमीन विवाद में बैतूल से से भी हटा चुके हैं सीएम



साल 2016 में पवन जैन बैतूल में अपर कलेक्टर थे। तब उन पर आरोप थे कि नियमों के विपरीत जाकर पांच किसानों की 20 एकड़ जमीन1 ही दिन में गैर आदिवासियों को बेचने की अनुमति दी थी। ये मुद्दा विधानसभा में उठा था, पूर्व मंत्री जगदीश देवड़ा की अध्यक्षता में विधायकों की समिति गठित कर नियमों में बदलाव की प्रक्रिया चल रही है। जैन ने जमीन बिकने के बाद उस पर कब्जा भी दिलवा दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए गए।



ये खबर भी पढ़ें



https://thesootr.com/madhya-pradesh/cm-shivraj-ordered-removal-indore-adm-pawan-jain-for-misbehaving-with-divyang%C2%A0/24025




MP News आईएएस पवन जैन का पुराना रिकॉर्ड खराब आईएएस पवन जैन को सीएम ने हटाया आईएएस पवन जैन पर कार्रवाई IAS Pawan Jain record spoiled IAS Pawan Jain removed CM Action on IAS Pawan Jain एमपी न्यूज